Posts

Showing posts from February, 2022

मात्र 45 दिनों में मेरा क्रिएटिनिन 8.1 से कम होकर 4.7 - My creatinine decreased from 8.1 to 4.7 in just 45 days

नमस्कार, मैं नीलम तिवारी, चाँदनी चौक, नई दिल्ली की रहने वाली हूँ| पिछले दो सालों से मैं किडनी की खराबी से जूझ रही हूँ| इससे पहले मुझें किडनी से संबंधी कोई परेशानी नहीं थी| मैं हर साल रूटीन चेक-अप भी करवाती थी और जब एक दिन मेरी रिपोर्ट आई तो डॉक्टर ने मुझें बताया कि मेरा क्रिएटिनिन बहुत बढ़ा हुआ है और मुझें जल्द-से-जल्द डायलिलिस करवाने की जरूरत है| मुझें और मेरे पति को डायलीसिस के बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि डायलिलिस से क्या होता है? शुरुआत में डॉक्टर ने मुझें एक हफ्ते की दवाई खाने की सलाह दी| लेकिन उन दवाइयों से भी मुझें कोई खास फर्क नहीं हुआ| अब तो मेरे कमर और पीठ में अंदर की तरफ दर्द बढ़ने लगा था| फिर डॉक्टर ने सलाह दी कि अब तो मेरा डायलिसिस करना ही पड़ेगा, नहीं तो किडनी की खराबी बढ़ सकती है| डॉक्टर ने जैसा बताया हमने वैसे ही किया, मेरा हफ्ते में एक दिन डायलिसिस होने लगा| तीन महीने तक तो मेरा हफ्ते में एक बार डायलिसिस होता था| कुछ समय के बाद मेरे शरीर में सूजन आने लगी शाम के समय में तो मेरे हाथ व पैरों में सूजन बढ़ने लगती थी मेरी गर्दन और पूरे चहरे में सूजन आती थी जिसके कारण मैं र...